Home FEATURE बजट 2020-21 के लिए पीएम ने जनता से मांगे विचार, जानिए कैसे दें सुझाव

बजट 2020-21 के लिए पीएम ने जनता से मांगे विचार, जानिए कैसे दें सुझाव

0
बजट 2020-21 के लिए पीएम ने जनता से मांगे विचार, जानिए कैसे दें सुझाव

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्रीय बजट 2020-21 के लिए देश की आम जनता के विचार एवं उनके सुझाव मांगे हैं। उन्‍होंने ट्विवटर के माध्‍यम से कहा, “केन्द्रीय बजट 130 करोड़ भारतीय लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व करता है और भारत के विकास का मार्ग प्रशस्‍त करता है। आप सभी को इस वर्ष के बजट के लिए MyGov.in पर अपने विचार एवं सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भी टैग किया। साथ ही mygov.in का लिंक दिया, जहां पर कोई भी भारतीय लॉगइन करके अपने सुझाव दे सकता है। सुझाव देने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020, निर्धारित की गई है। यानी 20 जनवरी को रात्रि 11:45 बजे तक जितने भी सुझाव आयेंगे, भारत सरकार उन पर विचार करेगी।

यदि आपको भी अपने विचार या सुझाव प्रधानमंत्री तक पहुंचाने हैं, तो निम्न प्रक्रिया के साथ आप अपने विचार रख सकते हैं-

1. https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-union-budget-2020-2021/ पर क्लिक करें।

2. Login to Participate पर क्लिक करें

PM invites Ideas and Suggestions

3. लॉगइन करने के लिये आप अपने पसंदीदा विकल्प को चुन सकते हैं। यदि आपने पहले से mygov.in पर रजिस्टर करवा रखा है तो लॉगइन पासवर्ड टाइप कीजिये। पासवर्ड नहीं मालूम है, तो मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन, ट्विटर, आदि से लॉगइन कर सकते हैं।

PM invites Ideas and Suggestions

लॉगइन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर निम्न पेज खुलेगा। यहां आप कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव एवं विचार लिख सकते हैं। सुझाव लिखने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सुझाव भारत सरकार तक पहुंच जायेंगे।

PM invites Ideas and Suggestions

यदि आपने पहले से mygov.in पर रजिस्टर नहीं किया है, तो आप अपने ईमेल, मोबाइल नंबर अथवा सोशल मीडिया के अकाउंट के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं।

Suggestion for Budget