Home INTERNATIONAL तीन साल बढ़ा पाक सेनाध्यक्ष बाजवा का कार्यकाल

तीन साल बढ़ा पाक सेनाध्यक्ष बाजवा का कार्यकाल

0
तीन साल बढ़ा पाक सेनाध्यक्ष बाजवा का कार्यकाल

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल बढ़ोत्तरी को लेकर पाकिस्तान की सरकार और विपक्षी पार्टियों के मध्य चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच सेना प्रमुख के कार्यकाल के निर्धारण और विस्तार के लिए सेना अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर सहमति हो गयी है।

आपात बैठक में संशोधन को मंजूरी

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में, सेना अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई। इसके करीब चार हफ्ते पहले सरकार ने उच्च्तम न्यायालय को छह महीने के भीतर सेना प्रमुख के विस्तार और पुनर्नियुक्ति पर एक कानून पारित कराने का आश्वासन दिया था।

क्या था मामला

प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में, सेना अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई। इसके करीब चार हफ्ते पहले सरकार ने उच्च्तम न्यायालय को छह महीने के भीतर सेना प्रमुख के विस्तार और पुनर्नियुक्ति पर एक कानून पारित कराने का आश्वासन दिया था।

पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल बाजवा के कार्यकाल में तीन साल का विस्तार देने संबंधी विधेयक को संसद में पेश करने से एक दिन पहले गुरुवार को सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बनी।