Home Latest जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, लेफ्टिनेंट समेत चार जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, लेफ्टिनेंट समेत चार जवान घायल

0
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, लेफ्टिनेंट समेत चार जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में शुक्रवार को लैंडमाइन विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में सेना के लेफ्टिनेंट समेत चार जवान घायल हुए हैं। घटना के पश्चात उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें इनमें से गंभीर रूप से घायल हुए दो जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

इससे पहले शुक्रवार को ही दोपहर में पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट व कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान पाकिस्तान ने सीमा पार से भारी गोलाबारी की, जिसका जवाब भारतीय सेना ने दिया।

बुधवार को भी पाकिस्तानी सेना ने जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। उस दौरान पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर और मेंढर सबडिवीजन के मनकोट और बालाकोट सेक्टरों में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की गई थी।