Home INTERNATIONAL नेपाल के रिसॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत

नेपाल के रिसॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत

0
नेपाल के रिसॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत

नेपाल के एक रिसॉर्ट में 8 भारतीय पर्यटक बेहोशी की हालत में मिले, जहां से इन्हें एयरलिफ्ट कर काठमांडू स्थित एक अस्पताल में लाया गया। यहां जांच के पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक 15 सदस्यीय भारतीय पर्यटकों का एक दल नेपाल घूमने आया था। लौटते समय दल मकवानपुर जिले के दमन स्थित एवरेस्ट पैनोरमा नामक एक रिजॉर्ट में रुके थे।

रिसॉर्ट मैनेजमेंट का कहना है कि सभी सोमवार रात 9:30 बजे रिजॉर्ट में आए थे। इन लोगों ने कमरे को गर्म रखने के लिए गैस हीटर ऑन किया था। दल के लोगों ने 4 कमरे बुक किए थे। 8 लोग एक ही कमरे में ठहरे थे जबकि बाकी अन्य कमरों में। जिस कमरे में आठ पर्यटक ठहरे थे, उसके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं।

इन लोगों के साथियों ने सभी के अचेत होने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद इन्हें एयरलिफ्ट कर काठमांडू के अस्पताल लाया गया, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इनकी मौत की वजह गैस लीक हो सकती है। दो दंपति और 4 बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने के कारण इनकी मौत हुई।

इस घटना पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि वह आठ पर्यटकों की केरल में मौत की खबर से काफी दुखी हैं। नेपाल में हमारा दूतावास इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। दूतावास के अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और हर तरह की संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। मृतकों के परिजनों के साथ हमारी पूरी संवेदना है।

गैस हीटर से कमरे में बन सकती है जहरीली गैस
गैस हीटर के कारण कमरे में जहरीली गैस पैदा होने की संभावना रहती है। यदि गैस हीटर में खराबी हो तो यह संभावना और अधिक बढ़ जाती है। दरअसल, खराब हीटर से कार्बन मोनोआक्साइड निकलती है जो बिना किसी रंग और गंध की होती है। यह गैस बेहद जहरीली होती है। इससे खून में ऑक्सीजन की मात्रा बेहद कम हो जाती है जिसके चलते शरीर के लगभग सभी अंग प्रभावित होने लगते हैं और यही मौत का कारण बन जाती है।